लक्ष्य प्राप्ति के लिए संस्थान में निम्न विभाग एवं उपखंड हैं :
1. आकादेमिक विभाग
2. फिजिकल मेडिसिन एवं पुर्स्थापन
3. प्रोस्थेटिक्स एवं आर्थोटिक्स विभाग
4. अेकूपेशनल थेरापी विभाग
5. फीजियो थेरापी विभाग
6. प्रशासन विभाग
7. लेखा एवं वित्त विभाग
8. ग्रंथागार एवं सूचना विभाग
भूमिका :
लोगों में सचेतनता के कारण चलन अक्षमता वाले लोगों के पुर्स्थापन क्षेत्र में प्रोफेशनल की मांग बढ रही है । इस मांग का सामना करने एवं समेकित पुर्स्थापन सेवायें उपलब्ध कराने में सरकारी नीतियाँ लागू करने हेतु संस्थान दीर्घावधि एवं अल्पावधि पाठ्यक्रम चला रहा है ।
पुर्स्थापन में मेनपावर प्रशिक्षण में अग्रणी संस्थान है । इसने 1975-77 में प्रोस्थेटिक्स एंड आर्थोटिक्स में सर्टिफिकेट कोर्स चलाया । बाद में 1987 में इसे डिप्लोमाकोर्स में परिवर्तित किया । (डीपीओ) । इसे आगे साढे तीन वर्षीय डिग्री कोर्स (बीपीओ) में बदला गया 1999 में । बाद में इसे साढे चार वर्षीय डिग्री कोर्स (छः महीने के इंटर्नशिप सहित) आरसीआई मानों के अनुरूप बना दिया गया । पुर्स्थापन में निरंतर बढती मांग को देखते हुए SVNIRTAR ने 1987 में आकूपेशनल थेरापी तथा फिजियोथेरापी में दो स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किये । इसका फिजिकल मेडिसीन एवं पुर्स्थापन (पीएमआर) में नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन, नई दिल्ली से एक्रेडिटेशन है ।
दीर्घावधि पाठ्यक्रम :
स्नातक पाठ्यक्रम -
1. फिजियोथेरापी में स्नातक (बीपीटी) एवं
आकूपेशनल थेरापी में स्नातक (बीओटी)
संस्थान ने 1987 में दो स्नातक पाठ्यक्रम बीपीटी एवं बीओटी शुरू किया । वर्तमान में प्रत्येक में 62 अंतर्ग्रहण और साढे चार वर्ष की अवधि के हैं । छः महीने इंटर्नशिप सहित) । उत्कल विश्वविालय, भुवनेश्वर से सहबंधित हैं । इनमें प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता 10+2 विज्ञान स्कीम में तीन विषय अथवा साथ समकक्ष हैं, कुल प्राप्तांक न्यूनतम 50% साधारण छात्रों के लिए एवं 40% एवं अंग्रेजी अनिवार्य विषय में पास जरूरी है ।
2. बेचलर इन प्रास्थेटिक्स एंड ओर्थोटिक्स (बीपीओ) :
एलिमको के अंग रूप में संस्थान ने 1976-77 में पी और ओ में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू किया। संस्थान ने 1999 से साढे तीन वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम (छः महीने के इंटर्न सहित)जो साढे चार वर्ष के 2003 से हो गया । वर्तमान में आरसीआई की स्वीकृति से 2012 से चार वर्षीय पाठ्यक्रम चला रही है । पाठ्यक्रम उत्कल विश्वविालय से संबद्ध है । न्यूनतम प्रवेश योग्यता विज्ञान या समतुल्य फिजिक्स, केमिस्ट्री मेथमेटिक्स या बायलोजी में 10+2 में न्यूनतम 50% साधारण छात्र एवं 40% एएसी/एसटी/ पीएच छात्र के लिए है । अंग्रेजी में अनिवार्य विषय के रूप में पास करना जरूरी है । 46 अंतर्ग्रहण है ।
3. चयन प्रक्रिया :
अखिल भारतीय कामन एट्रेंस टेस्ट (सीईटी) प्रतिवर्ष SVNIRTAR एवं एनआइओएच, कोलकाता के लिए तीनों पाठ्यक्रम के लिए छात्र यमन हेतु किया जाता है । भारत सरकार के मानों के अनुरूप आरक्षण नीति अपनायी जाती है ।
सामाजिक न्याय एवं सशस्त्रीकरण मंत्रालय सीधे प्रवेश के लिए पिछडे राज्यों के छात्र स्पांसर करता है ।
उपध्युत्तर पाठ्यक्रम :
1. मास्टर्स इन आकूपेशनल थेरापी (एमओटी) एवं
मास्टर्स इन फिजियोथेरापी (एमपीटी)
दो उपाध्युत्तर पाठ्यक्रम एमओटी एवं एमपीटी प्रत्येक दो वर्ष अवधि एवं 15 अंतर्ग्रहण सहित संस्थान चलाता है । इनका सहबंधन यूयू से है । इनमें ङङ्गपुर्स्थापन' मुस्कुलोस्केलेटन कंडीशन एमपीटी तथा पुर्स्थापन एवं विकासात्मक अक्षमता एमओटी में है ।
2. चयन प्रक्रिया : - अखिल भारतीय पीजी एंट्रेंस टेस्ट (पीजीइटी) संस्थान छात्र चयन हेतु निदेशक, SVNIRTAR की अध्यक्षता में करता है ।
डिप्लोमेट इन नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन (डीएनबी) :
फिजिकल मेडिसिन एवं रिहाबिलिटेशन में डिप्लोमा(डीएनबी) करने हेतु नेशनल बोर्ड आफ
एग्जामिनेशन से एक्रेडिटेशन दो सीट के लिए है । यह पाठ्यक्रम एमडी के समकक्ष है । चुने छात्रों को तीन वर्ष के लिए स्टाइपेंड देते हैं ।
अल्पावधि पाठ्यक्रम, सीएमई कार्यक्रम, कार्यशाला आदि :
अल्पावधि पाठ्यक्रम :
संस्थान 1976 से अल्पावधि ओरियेंटेशन (सीएमटी) कार्यक्रम कंटीनुइंग रिहाबिलिटेशन एजूकेशन (सीआरई) कार्य क्रम, कंटीनुइंग ओटी एजूकेशन (सीओटीई) कार्यक्रम, कार्यशाला, सेमिनार आदि करता रहा है । इसमें सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं को पुर्स्थापन एवं संबद्ध प्रोफेशनलों को देश भर में अतन करता रहा है । अतन ज्ञान प्रदान करता रहा है । इसके साथ रोगियों, पीडब्लूडी के रिश्तेदारों शिक्षकों आदि के लिए जन सचेतन पाठ्यक्रम भी आयेजित करता रहा है । एक दो हफ्ते के टेलरमेड इन हाउस ट्रेनिंग एवं हेंस आन एक्सपीरियेंस टु इंडीविजुअल भी उपलब्ध कराये जाते हैं ।
एक दिन से एक हफ्ते के अल्पावधि कार्यक्रम अध्यापकों एवं पुर्स्थापन प्रोफेशनलों, जो सरकारी - गैरसरकारी संस्थाओं में कार्यरत हैं, की जानकारी अतन करने आयोजित करते हैं । इन्हें प्रोफेशनलों एवं विभिन्न स्तर के समाजधारित पुर्स्थापन सेवाओं में कार्य करने वालों को ओरियंट किया जाता है ।
समाज नेताओं एवं अक्षमतावाले परिवारियों को सामान्य सचेतनता हेतु कार्यक्रम किये जाते हंक । इससे भिन्नक्षमों द्वारा सामना की असुविधाओं को समझ सकें और समाज में समाधान निकाल उत्पादनक्षम तथा आत्मनिर्भर जीवन बना सकें ।
साधारण सूचना - अल्पावधि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए योग्यता पाठ्यक्रम के नेचर एवं लक्ष्य पर निर्भर है । सभी एसओएल/सीएमई कार्यशाला में भाग लेने वालों को 300/रु. पंजीकरण फी देनी होगी।
पाठ्यक्रम चुनाव करते समय, योग्यता संबंधी बातें देख लें । स्थान, अवधि एवं कार्यक्रम सूची निदेशक के निर्देशानुसार परिवर्तनीय हैं ।
1. नोमिनेशन/ स्पांसरिंग - अल्पावधि कोर्स के लिए सरकारी या गैरसरकारी संस्थायें कार्यरत अभ्यर्थियों को उनकी संस्था द्वारा नामजद होना जरूरी है ।
2. आवेदन फाम - बायोडाटा सह आवेदन फार्म निदेशक/कोर्स संयोजक के पास नामजदी प्रमाण पत्र सह कार्यक्रम की निर्धारित तिथि के आठ हफ्ते पूर्व पहँच जाना चाहिए । पंजीकरण फार्म प्रशिक्षण कलेंडर के साथ प्रतिभागियों के लाभ के लिए संलग्न है, जिसके बहुविध प्रयोग हेतु फोटोकोपी की जा सकती है ।
3. चयन : - अदिकांश अल्पावधि पाठ्यक्रम हेतु संस्थान बडी संख्या में आवेदन प्राप्त करती है, कभी-कभी सभी आवेदकों को ग्रहण करना संभव नहीं होता । अतः जो योग्यता क्राइटेरिया पूरा करें और पहले भाग नहीं लिया उन्हें वरीयता दी जाती है । केवल कंफर्मेशन प्राप्त अभ्यर्थी ही कार्यक्रम में भाग लेने अनुमत होंगे । प्रोफेशनल एसओएल/सीएमई कार्यशाला में भाग लेते समय 300/रु. पंजीकरण फी देनी होगी ।
4. यात्रा पत्ता : - टीए/डीए आदि एस्रोसी/सीएमई कार्यशाला सेमिनार में भाग लेने पर स्लीपर क्लास/ बस किराया सबसे छोटे मार्ग से मूल टिकट देने पर देय होगा ।
5. आवास :- सीमित डार्मिट्री प्रकार आवास पुरुष अभ्यार्थी के लिए है जो प्रथम आओ प्रथम पाओ आधार पर देते हैं । महिलाओं के लिए कोई आवास नहीं । खैर, अपनी सुविधानुसार वे व्यवस्था कर सकती हैं ।
6. मूल्यांकन : - पाठ्यक्रम समाप्ति पर एक मूल्यांकन प्रोफोर्मा पाठ्यक्रम संयोजक को भर कर प्रदान करना होगा ।
7. छुट्टी : - लघु अवधि पाठ्यक्रम में कोई छुट्टी अनुमत नहीं ।
प्रमाण पत्र :- पाठ्यक्रम समाप्ति पर उपस्थिति का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है ।
प्लेसमेंट आफ स्टुडेंट्स - विभिन्न कंपनियाँ (राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय, जैसे ओटो बोक, एलिमको, जिंदल पावर एंड स्टील लि. कैंपस इंटरव्यू अंतिम वर्ष छात्रों हेतु करती हैं
अन्य - वार्षिक क्रीडा दिवस एवं स्वीकृति कार्यक्रम SVNIRTAR स्टुडेंट्स एसोसियेसन आयोजित करती है । अतिथि भाषण एवं कार्यक्रम सहित वार्षिकोत्सव एक बडा कार्यक्रम होता है ।