भूमिका-
एक अखिल भारतीय कामन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) बीपीटी, बीओटी में प्रवेश हेतु एसवी निरतार एवं एनआइओ एंड कोलकाता संयुक्त रूप में आयोजित करते रहे हैं ᅠ। बीपीटी एवं बीओटी पाठ्यक्रम की अवधि साढे चार वर्ष है । बीपीओ की चार वर्ष है
प्रवेश हेतु पिछडे राज्यों के उम्मीदवारों को सामाजिक न्याय एवं सशस्त्रीकरण मंत्रालय सीधे स्पांसर करती हैं । दो पीजी पाठ्यक्रम आकूपेशनल थेरापी (एमओटी) एवं फिजियोथेरापी (एमपीटी), दो वर्षीय अवधि हेतु 15 अंतर्ग्रहण ङङ्गपुनर्स्थापन' एवं ङङ्गएस्कूलोस्केलेटल कंडीशन' एमपीटी में तथा पुनर्स्थापन एवं विकासात्मक भिन्नक्षमता एमओटी में है ।
- CET 2014 ADMISSION NOTICE